विश्वभाषा
हिंदी
हम सब जानते है की हिंदी भाषा का उपयोग पूरे विश्व में
तीसरे स्थान पर होता है, इसलिए हम सब निश्चित से बोल
सकते है की उसका वैश्विक हाजरी की वजह से हिंदी स्थानिक भाषा होने के बदले बड़ी
वैश्विक भाषा की तोड़ पर उभर आई है। भारत के सिवाय आंतरराष्ट्रीय स्तर पे हिंदी भाषा बड़े पैमाने में बोली जाती
है, जिसमे नेपाल, बांग्लादेश, यूएसए, फिजी, मोरेशियस,
सूरीनाम, युगांडा, जर्मनी,
सिंगापोर, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और त्रिनिदाद इत्यादि देश में
हिंदी भाषा बोली जाते है।
हिंदी भाषा में रोजगार के अवसर। Career in Hindi
यहां पर आपको हिंदी भाषा में रोजगार के अवसर के बारेमे बताया गया है,
अपने देश और विदेश में आप नीचे दिए गए पोस्ट
पे हिंदी निष्णांत अपना रोजगार प्राप्त कर सकता है।
हिंदी अनुवादक (career in hindi translator)
हकीकत में, सही अर्थ में एक स्त्रोत की भाषा से दूसरे लक्ष्य भाषा में
लेख को अनुवादित करने वाले व्यक्ति को अनुवादक कहा जाता है। और जो व्यक्ति लक्ष्य
भाषा में समान अर्थ के साथ स्त्रोत भाषा में बोली जाती भाषा को व्यक्त करे,
उसका अर्थघटन करने वाले को दुभाषिया या इंटरप्रेटर
कहा जाता है।
एंकर, न्यूज़ रीडर, रिपोर्टर (career as hindi ancor, news reader, reporter)
वोह अपने लिए आकर्षक व्यावसायिक समाचार,
पत्रकार के द्वारा तैयार किया न्यूज़ या
जीवंत अहेवल राजू करते है। सामान्य तह समाचार एंकर सोशियल मीडिया पर भी एक्टिव
रेहते है। भारत में बहोत सारी न्यूज़ एंकर इस क्षेत्र से जुड़कर अच्छा खासा वेतन
प्राप्त कर रहे है।
शिक्षक, प्रोफेसर और विदेशी हिंदी प्रशिक्षक ( career in hindi teacher, professor and abroad
उच्च शिक्षण संस्थानों से लेकर प्राथमिक स्तर तक शिक्षण के अवसर योग्यतानुसार
उपलब्ध रहते हैं और इसे सदाबहार करियर माना जाता है। समय-समय पर आयोजित होने वाली ‘राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा’ (NET) में शामिल हो सकते हैं। इसमें अधिकतम अंक प्राप्त करने वालों को ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ (JRF) मिल सकती है। जिसके
माध्यम से शोधकार्य (PHD) करने वाले छात्रों को हर महीने 30,000/-
छात्रवृत्ति दी जाती है। यह परीक्षा पास करने वालों को
महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर और प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के अवसर मिल
सकते हैं।देश और विदेशमे हिंदी भाषा निष्णांत के लिए ये एक श्रेष्ठ रोजगार अवसर है,
बड़ा वेतन पैकेज के साथ विश्वभर में एक
शिक्षक को बहोत ज्यादा मान मिलता है। हिंदी निष्णांत देश विदेश में हिंदी भाषा के शिक्षक,
व्याख्यानकर, प्रोफेसर या लेखन की नोकरी में जुड़ सकते है।
लेखक, तकनीकी लेखक (career as hindi content writer, author)
इंटरनेट और डिजिटल युग में आजकल ऑफलाइन और ऑनलाइन कॉन्टेंट लेखक,
तकनीकी लेखक और हिंदी निष्णांत की हिंदी भाषा
में व्यवसाय बनाने में जुड़ सकते है, इस के लिए बहोत मांग है। यह पर कारकिर्दी की
वृद्धि बहोत आशास्पद सभावनाए है।
कॉपी राइटर, कॉपी संपादक, लेखक (career in hindi language author)
जो ऐसा कहने में आता है की व्यावसायिको का समग्र विश्व में
व्यवसाय के पाया में बहोत बढ़ा योगदान रहा है, वो बिलकुल सच है। कॉपी संपादक या जाहेरात
लेखक बनके हिंदी निष्णांत बहोत वेतन पा सकता है।
ट्रैवल एजेंट, टूरिस्ट गाइड (career in hindi travel agent and tourist guide)
पर्यटन ने विश्वभर को बहोत ही आशास्पद व्यवसाय के तोर पर
देखा जाता है। इस व्यवसाय में वार्षिक अबजो डॉलर का व्यवसाय है। अपने हिंदी
निष्णांत भाई बहेनों देश विदेश में ट्रैवल एजेंट या टूरिस्ट गाइड बनके भी अपना
केरियर बना सकता है।
मार्केटिंग हेड career in hindi marketing
भारत सहित हिंदी भाषी देशों में बड़े कॉरपोरेट गृहों और
कंपनियों मार्केटिंग हेड को वार्षिक लाखो रूपियो का वेतन पैकेज दे रहे है,
जो हिंदी में बात करने और समझने में निष्णांत
हो।
मीडिया-
टीवी और
रेडियो चैनल्स और पत्रिकाओं/समाचार पत्रों के हिंदी संस्करणों में हुई बढ़ोतरी के
कारण इन क्षेत्रों में भी नौकरियों के अवसर कई गुना बढ़े हैं। हिंदी पत्रकारिता के
क्षेत्र में संपादकों, पत्रकारों, संवाददाताओं,
उप संपादक, प्रूफ रीडर, रेडियो
जॉकी, एंकर आदि की आवश्यकता होती है। इन लोगों का अधिकांश
कार्य हिंदी में होता है। हिंदी में शैक्षणिक योग्यता रखने के साथ-साथ
पत्रकारिता/जनसंचार में डिग्री/डिप्लोमा की योग्यता के साथ एक से अधिक स्थानों पर
नौकरी का अवसर पा सकते हैं।
फ्रीलांसिंग
व स्क्रिप्ट राइटिंग-
फिल्मों, धारावाहिकों और विज्ञापन कंपनियों में स्क्रिप्ट राइटर्स की मांग कम नहीं
है। प्रिंट मीडिया में भी क्रिएटिव व तकनीकी लेखकों की जरूरत बनी रहती है।
इंटरनेट- आज हिंदी की कई वेबसाइट उपलब्ध हैं। विभिन्न हिंदी पत्र-पत्रिकाओं के
पोर्टल एवं ब्लॉग भी इंटरनेट पर हैं। ऐसे में पोर्टल पर भी जॉब के अवसर उपलब्ध
होने लगे हैं।
कॉल
सेंटर-
डोमेस्टिक कॉल
सेटर्स में हिंदी के आधार पर भी नौकरी मिलने लगी है। टेलीकम्युनिकेशन में भी हिंदी
की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।
प्रतियोगी
परीक्षा-
हिंदी से स्नातक करने के बाद कई प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होकर बैंक,
न्यायिक सेवा, सिविल सर्विस और स्टेट सर्विस
के अलावा रेलवे व बैंक आदि में भी नौकरी के बेहतर अवसर हो सकते हैं।
हिन्दी राजभाषा अधिकारी
केंद्रीय संस्थानों और कार्यालयों में राजभाषा अधिकारी की नियुक्ति की जाती है
जो अपने यहां हर प्रकार से हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देते हैं और हिन्दी में
कामकाज को सुगम बनाते हैं। यदि आप हिन्दी विषय में स्नातक हैं और एक विषय के रूप
में अंग्रेजी भी पढ़ी है तो राजभाषा अधिकारी के रूप में करियर बनाया जा सकता है।
रेडियो जॉकी और समाचार वाचक
रेडियो प्रस्तोता अमीन सयानी की आवाज किसने नहीं सुनी। नवेद की आवाज से कौन
नावाकिफ है। इन्होंने हिन्दी में रेडियो जॉकी का कॅरियर बनाया। ऐसी बहुत सी
प्रतिभाएं हैं जो इस क्षेत्र में नाम और दाम कमा रही हैं। यदि आप भी भाषा पर अच्छी
पकड़ रखते हैं, आवाज़ अच्छी है तो यह एक
करियर ऑप्शन है। इसके साथ ही समाचार वाचक भी एक विकल्प है। बस आपको अपनी सधी हुई
प्रभावशाली आवाज़ में समाचार पढ़ने होते हैं और देश-विदेश की घटनाओं की जानकारी देनी
होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें